मोदी पिछड़े होते तो आरएसएस उन्हें पीएम नहीं बनाता-मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा)की मुखिया मायावती ने ए​कबार फिर शुक्रवार को पीएम मोदी पर हमला बोला है। कहा कि नरेन्द्र मोदी अगर पिछड़े होते तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने देता। मोदी गठबंधन पर झूठ फैला रहे हैं। हमारा गठबंधन जातिवादी नहीं है। लखनऊ में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के साथ क्या हुआ सबको पता है। 

मायावती ने गुजरात सरकार पर दलितों का उत्पीड़न होने का आरोप लगाया है। कहा कि भाजपा की हार होनी वाली है। मोदी सरकार दुबारा सत्ता में आने वाली नहीं है। मोदी बेबुनियाद बातें करते हैं। भाजपा जैसी भाषा का प्रयोग कर रही है। उससे उसकी बौखलाहट का पता चलता है। मोदी अब प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं।  उल्लेखनीय है कि गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी आजमगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि ऐसी चर्चा है कि सपा-बसपा-रालोद का गठबंधन जातिय है। इनके लिए विकास कोई मुद्दा नहीं है, ये लोग जातिय आंकड़े के आधार पर लोकसभा चुनाव जीतना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.