शोपियां में मुठभेड़, आईएसजेके का कमांडर ढेर

शोपियां। जिले के अमशीपोरा-रामनगरी गांव में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। उसकी शिनाख्त इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) आतंकी संगठन के कमांडर इशफाक अहमद सोफी के रूप में हुई है। उसके पास से हथियार और गोली-बारूद भी बरामद हुए हैं।

प्रशासन ने आतंकी की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन के मद्देनज़र सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्कूल-कॉलेज शुक्रवार को बंद करा दिए गए हैं। 

पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार शुक्रवार तड़के जिले के अमशीपोरा-रामनगरी गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसके बाद सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था।इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आईएसजेके आतंकी संगठन के कमांडर इश्फाक अहमद सोफी को मार गिराया। खबर लिखने तक सुरक्षाबलों का क्षेत्र में अन्य आतंकियों की संभावना के चलते तलाशी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.