यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा फूंका गया एचएस बराड़ का पुतला

चंडीगढ़। यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा सैकड़ों की संख्या में वर्करों ने इकट्ठे होकर शिक्षा विभाग में कार्यरत ग्रुप डी वर्करों की मांगों के समर्थन में मटका चौक घेराव को लेकर प्रदर्शन किया गया लेकिन पुलिस ने मटका चौक से पहले ही वेरी गेटिंग करके सैकड़ों वर्करों को बीच में ही रोक लिया और जहां वर्करों को पुलिस द्वारा रोका गया सभी वर्कर वहीं सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। और मौके पर एसडीएम विनय चौधरी ने मौके पर पहुंचकर वर्करों की मांगों का ज्ञापन लिया और सभी वर्करों को जल्द ही सभी मुद्दे हल कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद फेडरेशन द्वारा शांत माई तरीके से पूरा प्रदर्शन चलाया गया और मौके पर फेडरेशन द्वारा एचएस बराड़ डीएसई शिक्षा विभाग का पुतला जलाया गया। और फेडरेशन ने अपना आज का यह प्रदर्शन समाप्त किया फेडरेशन के चेयरमैन हरबंस सिंह प्रधान रणजीत मिश्रा महासचिव सुखबीर सिंह ने एक बयान सांझा करते हुए यह बताएं कि अगर इन वर्करों की मांगे जल्द पूरी नहीं होती तो आने वाले समय में इस प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.