यूरोप में कियारा तूफान का प्रभाव, सैकड़ों उड़ानें रद्द

ब्रसेल्स । यूरोप में कियारा तूफान के कारण यूरोप में सैकड़ों उड़ाने रद्द पर दी गईं हैं। साथ ही रेल सेवा भी पूरी तरह से बाधित है। ब्रिटेन और आयरलैंड में तेज हवाएं चलने के कारण हजारों घरों को बिजली भी गुल हो गई है। उत्तरी फ्रांस के कई हिस्सों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही 1,30,000 घरों की बिजली काट दी गई है। यह तूफान फ्रांस से होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ रहा है।फायर और रेस्क्यू विभाग ने कहा कि कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और घरों की छतें भी उड़ गई हैं। ब्रिटेन रविवार को इससे ज्यादा प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने तेज हवाएं, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ एलेक्स बर्किल का कहना है कि तूफान कियारा दूर जा रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सब कुछ सामान्य समझ लें। उन्होंने कहा कि यह बहुत अस्थिर रहने वाला है। कियारा तूफान के कारण लगातार हो रही तेज बारिश और तूफानी हवाओं के कारण यातायात सेवा प्रभावित है। हवाई, रेल और जल यातायात बाधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.