राजस्थान में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत, संक्रमितों की तादाद अब 210

झुंझुनूं, बीकानेर, जयपुर व दौसा में मिले 6 नए संक्रमित
जयपुर । राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। प्रदेश में रविवार को झुंझुनूं, बीकानेर, जयपुर व दौसा में 6 नए रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ राज्य के 19 जिलों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है। शनिवार को बीकानेर में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। जयपुर के घाटगेट निवासी 82 साल के वृद्ध की रविवार को मौत हुई। वृद्ध को शनिवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। रात सवा बारह बजे उनकी मौत हो गई। उनकी ट्रेवलिंग हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इससे पहले भीलवाड़ा में दो व अलवर में एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। तीनों मृतक पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे, इसलिए इनकी मौत कोरोना से नहीं मानी गई। बांसवाड़ा में कोरोना संदिग्ध महिला की मौत हुई थी लेकिन उसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार रविवार सुबह छह नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के साथ 19 जिलों में संक्रमितों की संख्या बढक़र 210 हो गई है। प्रदेश के झुंझुनूं व दौसा में 2-2, तथा जयपुर व बीकानेर में 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमित मरीजों में से झुंझुनूं में मिला एक मरीज तब्लीगी जमात का हैं। जबकि यहीं का दूसरा 40 वर्षीय मरीज 20 मार्च को दुबई से लौटा था। बीकानेर में मिला 25 वर्षीय एवं दौसा में मिला 69 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित तब्लीगी जमात के संक्रमित से संपर्क में आया था। एक अन्य 28 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेवलिंग हिस्ट्री टटोली जा रही है। अब तक प्रदेश के भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 18, जयपुर में 56, जोधपुर में 17, चूरू में 10, टोंक में 17, अजमेर, अलवर व भरतपुर में 5-5, उदयपुर व बीकानेर में 4-4, डूंगरपुर व दौसा में 3-3, प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में 2-2, करौली, पाली, सीकर, धौलपुर 1-1 मरीज है। प्रदेश के कुल 11 हजार 136 नमूनों में से 182 कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 10 हजार 542 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अब 412 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के 210 संक्रमितों में से 134 राज्य के, दो इटली के नागरिक, ईरान से जोधपुर और जैसलमेर लाए गए भारतीयों में से 28 और तब्लीगी जमात के 46 लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.