लद्दाख में कोरोना वायरस के दो और मामलों की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या दस तक पहुंची

लद्दाख । पूरे देश की ही तरहं लद्दाख में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस के दो और मामलों की पुष्टि हुई है इसी के साथ लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दस तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस से पीडित यह दोनों संदिग्ध लेह के हैं। इन दोनों का उपचार लेह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जारी है।         वहीं लद्दाख आयुक्त रिगज़िन सम्फ़ेल ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि लेह में दो और व्यक्ति कोरोना वायरस टेस्ट में पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से पीडित दस संदिग्धों में एक सेना का जवान है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को कोरोना वायरस में पीडित संदिग्धों ने किसी भी बाहरी देश की यात्रा नहीं की थी लेकिन वह उन लोगों के संपर्क में आए थे जो इस वायरस से संक्रमित थे।         बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को रोकने के लिए कईं ऐहतियाती कदम उठाए हैं। लद्दाख में सभी शिक्षा संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र तथा सिनेमा हाल पहले से ही बंद हैं। लेह में सचिवालय को छोड़कर सभी सरकारी व नीजि कार्यालय बंद हैं। इसी बीच करगिल व लेह के कईं गावों को सील कर दिया गया है और बाहरी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कईं प्रकार के प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.