जम्मू में बाजार बंद, केवल आवश्यक सामान की दुकानें ही खुली

जम्मू । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुरूवार को डीसी जम्मू  द्वारा आवश्यक सामान की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी बाजार बंद करने के आदेश जारी करने के बाद आज यानि की शुक्रवार को जम्मू शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार में अधिकतर दुकानें बंद हैं। केवल दूध-दही, किरयाना, दवाईयां, सब्जियों की दुकानें तथा पेट्रोल पम्प ही खुले हैं। इन दुकानों को छोड़कर बाकी पूरा बाजार बंद है। बाजार बंद होने के चलते सड़कों पर सार्वजनिक वाहनों में भी कमी आई है। शिक्षा संस्थान, सिनेमाहाल तथा आंगनबाड़ी सेंटर संभाग में पहले से ही बंद हैं।
शिक्षा विभाग ने अब सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को भी अपने घरों में ही रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी बीच माता वैष्णों देवी यात्रा बंद होने के बाद अब रियासी जिले में स्थित धार्मिक स्थल शिव खोड़ी धाम को भी तारबंदी कर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। रियासी, राजौरी, पुंछ में सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के साथ ही कई प्रकार की पाबंदियां भी लागू की गई हैं। इसी बीच अंतरराज्य बस सेवा भी स्थगित है। जम्मू में कोरोना वायरस के अभी तक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.