लोकसभा चुनाव के बाद अकाली दल होगा खाली दल-प्रनीत कौर

लालडू। पटियाला लोकसभा हलके से कांग्रेस की उम्मीदवार महारानी प्रनीत कौर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन का कोई वजूद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। यह चुनाव अकाली दल के लिए अंतिम चुनाव साबित होगी। 

महारानी प्रनीत कौर सोमवार को लालडू क्षेत्र के गांव जिउली में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपइंदर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा को संबोधन कर रही थी। उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार ने अपने दो सालों के कार्यकाल दौरान राज्य में बुनियादी ढांचा मजबूत करने पर जोर दिया है। प्रनीत कौर ने पूर्व अकाली-भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले दस सालों दौरान लालडू क्षेत्र के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव के प्रचार दौरान लोग अकाली-भाजपा उम्मीदवाारों को नहीं मान रहे हैं। जिस कारण अकाली नेता पूरी तरह घबराहट महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपइंदर सिंह ढिलों ने कहा कि डेराबसी हलके में माहौल पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन से यह साफ हो गया है इन चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एसएमए संधू,पंजाब यूथ कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर  एवं मुख्य प्रवक्ता उदयवीर सिंह ढिलों,करनैल सिंह हिमांयूपुर,अमरीक सिंह मलिकपुर,चौधरी सुरिंदर पाल,मनप्रीत सिंह कुरली, कंवरपाल,भुखड़ी,ओमवीर राणा,सतीष राणा,सुखा मलकपुर,नैब सिंह बाजवा,अमन हंडेसरा, जिंदर सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.