101 जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का सामूहिक विवाह की तैयारियां शुरू

डेराबस्सी।  धन धन श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर डेराबस्सी के साथ लगते गांव भांखरपुर  में 15  दिसंबर को होने जा रहे विशाल शादी समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।  101 जरूरतमंद परिवारों की बेटियों  का सामूहिक  विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर जत्थेदार सरदार कुलदीप सिंह भांखरपुर  ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शादी समारोह में सभी जाति और धर्म से संबंधित कन्याओं की शादी का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इस काम के लिए 21 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। दूर के हिस्सों के आने के लिए लंगर समिति, तम्बू समिति, बच्चे के सूट तैयार करने के लिए समिति, वेल्कम और अन्य समितियों का गठन किया गया है । इस बीच, सामूहिक विवाह के लिए जरूरतमंद परिवारों से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2019 निर्धारित की गई है।इसमें हर धर्म के लोग अपना  इस विशाल शादी समारोह में लगभग 80 हजार  लोगों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले कभी भी कहीं भी इतना बड़ा शादी समारोह नहीं हुआ। कन्याओं को उनकी  घर में इस्तेमाल होने वाले जरूरत का सामान भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.