पटियाला लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नीना मित्तल ने चुनावों दौरान पहली बार डेराबस्सी हलके का दौरा किया

डेराबस्सी। पटियाला लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नीना मित्तल ने चुनावों दौरान पहली बार डेराबस्सी हलके का दौरा किया। उन्होंने ट्रक युनियन, डेराबस्सी व लालडू में चुनावी बैठकें की और डेराबस्सी से अनाजमंडी तक बाजार के दुकानदारों से चुनावी समर्थन जुटाने का प्रयास किया। इस दौरान  कुछ सवालों का मित्तल ने बेबाकी से जबाब दिया।

आप लीडर्स व कैडर में निरंतर बिखराव से पार्टी की मुश्किलें नहीं थम रही। आप से जीते सांसद धर्मवीर गांधी एवं खैहरा गुट समर्थक चुनाव में हैं, दो साल में स्वीटी शर्मा सहित कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं और 2017 में एमएलए उम्मीदवार रही बीबी सर्बजीत कौर तक चुनाव प्रचार से गायब हैं? नीना मित्तल ने कहा सच्चा लीडर व कैडर आज भी आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा है। जो चले गए, वो मौकापरस्त थे जबकि सांसद गांधी जीतने के बाद लोगों से मिलने तो एकतरफ, कभी धन्यवाद करने नहीं पहुंचे। क्या पहले जैसी लहर है? नीना मित्तल ने कहा कि कांग्रेस के दो साल की नाकाम कारगुजारी ने फिर से आम आदमी पार्टी की लहर पैदा कर दी है। मुकाबला किससे है, के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी से नहीं, सबको लोग आजमा चुके हैं और अब आप की ही बारी है। इस मौके एचएस कोहली, रमेश शर्मा, गुरमीत सिंह व अमरीक सिंह धनोनी भी उनके साथ थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.