लालडू खुलेगा लड़कियों का कालेज:ढिल्लों

लालडू। मोहाली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि पंजाब सरकार ने इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए लालडू में लड़कियों के लिए कालेज खोला जाएगा। दीपइंदर सिंह ढिल्लों पटियाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महारानी परनीत कौर के समर्थन में लालडू में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लालडू क्षेत्र में लड़कियों का कालेज खोलने की मांग कई वर्षों से चल रही है। जिसे पूरा करने की तरफ किसी ने आजतक ध्यान नहीं दिया। ढिल्लों ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। चुनाव के बाद लालडू में लड़कियों के कालेज की स्थापना के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी। दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने का फैसला कर लिया है। समूचा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर पूरी तरह से एकजुट है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सुरिंदर सिंह सरसीणी, दलजीत सिंह साधांपुर, गुलजार सिंह सरपंच टिवाणा, कुलबीर सिंह टिवाणा, जरनैल सिंह झरमड़ी, मास्टर मोहर सिंह ललडू, अजय कुमार, मनजीत सिंह सरसीणी, हरविंदर सिंह, जसबीर सिंह, निर्मल सिंह, दलबीर सिंह साधांपुर, बलकार सिंह बसौली, अवतार सिंह जड़ौत समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.