दिव्यांग वोटरों के लिए व्हीलचेयर का प्रबंध करना यकीनी बनाया जाये- सी.ई.ओ. डा. राजू

चंडीगढ़मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने आज कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग लोक सभा मतदान 2019 के दौरान दिव्यांग वोटरों के लिए व्हीलचेयर का प्रबंध करना यकीनी बनाए। आज यहाँ डा. राजू और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनुराग वर्मा द्वारा पंजाब राज्य के समूह .डी.सी. (डी) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुये डा. राजू ने कहा कि पंजाब राज्य में 1 लाख 10 हज़ार के करीब पी.डब्लयू.डी. (पीपलज़ विद डिसेबिलिटी) वोटर हैं। जिनकी चुनाव में भागीदारी को यकीनी बनाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कई उपराले किये गए हैं। इनको लागू करने के लिए चुनाव विभाग पंजाब के सचिव द्वारा 20.6.2018 को अर्ध सरकारी पत्र ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को लिखा गया था। जिस सम्बन्ध में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 5.7.2018 को राज्य के समूह जिला विकास एवं पंचायत अफसरों को चुनाव विभाग पंजाब के इन आदेशों की ज्यों का त्यों पालना के लिए पत्र जारी किया था। इन आदेशों के अंतर्गत चलनेफिरने में असमर्थ लोगों को वोट डालने के लिए गाड़ी में लाने और ले जाने के अलावा व्हीलचेयर, पी.डब्लयू.डी. वोटर को बूथ तक जाने के लिए सहायक के तौर पर वॉलंटियर मुहैया करवाना शामिल है। इसके अलावा पी.डब्लयू.डी. वोटरज़ के लिए रैंप की सुविधा और बिना लाईन में लगे वोट डालने की सुविधा दी गई है।

उन्होंने राज्य के समूह डी.डी.पी.ओज़ को हिदायत की अगले 5 दिनों में जिले की पंचायतों की संख्या के अनुसार प्रति पंचायत कमसेकम एक व्हीलचेयर ज़रूर खरीद ली जाये। जिसका प्रयोग वोटों वाले दिन विशेष तौर पर चलनेफिरने में असमर्थ लोगों को वोट डालने में आसान पहुंच मुहैया करवाने के लिए की जानी है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के 40 प्रतिशत बूथों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब द्वारा व्हीलचेअरें मुहैया करवाई जा रही हैं। मीटिंग के दौरान समूह जिला विकास और पंचायत अफसरों ने मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब को यकीन दिलाया कि अगले 5 दिनों में राज्य के समूह गाँवों के लिए व्हीलचेअरों की खरीद मुकम्मल कर ली जायेगी। इस मीटिंग के दौरान वित्त कमिश्नर ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के डायरैक्टर जसकिरन सिंह, और संयुक्त डिवल्पमैंट कमिश्नर तनु कश्यप, आई..एस. भी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.