लोहारु क्षेत्र में जो 60 वर्षों में नहीं हुआ वो मोदी राज में मनोहर सरकार ने 5 वर्ष में किया : धर्मबीर सिंह

लोहारू/बहल। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सांसद धर्मवीर सिंह ने लोहारु क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर भाजपा को मजबूत करने लिए ग्रामीणों से वोट देने की अपील की। इसी दौरान सांसद ने बहल में कार्यालय का उद्घाटन किया। सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति करने वालों को जनता ने  2014 के चुनाव में भी नकार दिया था। जनता इस बार फिर दोबारा दोहराने के मूड में है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अपने भले-बुरे के बारे में और अपने अच्छे नेताओं को पहचान चुकी है। जनता को पूर्णता पहचान हो चुकी है कि देश हित में कौन बेहतर निर्णय ले सकता है। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि भाजपा की जिन प्रदेशों में सरकार बनी है वहां भ्रष्टाचार भाई-भतीजावाद,जातिवाद, परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया है तथा आम आदमी आज अपने स्वतंत्र अधिकार से कार्य कर रहा है। भाजपा सरकारों ने काफी हद तक विभागों को ऑनलाइन करके सरकार ने बीच में जो दलाली करने वाले लोग थे उनका खात्मा भी कर दिया है जिससे जहां लोगों को पारदर्शिता से रोजगार मिलने लगा है।

सरकारी विभागों द्वारा दिए जाने वाले टेंडर पर कार्यों को सही तरीके  से करवाया जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को स्पष्टता से समझाएं और साथ ही साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान दिवस के दिन मतदाता केंद्र पर जाकर अपने मत का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि ये चुनाव राष्ट्र के चुनाव है जिसमे केवल राष्ट्रवाद की बात देश भर में की जा रही है। प्रदेश में 10 कई 10 सीट भाजपा बड़े बहुमत के साथ जीत रही है। श्री सिंह ने कहा कि देश को जब मजबूत प्रधानमंत्री मिलेगा तो देश दुनिया मे ताकतवर देश बनकर उभरेगा ,जिसका परिणाम पुलवामा हमले का बदला है कि किस प्रकार से एक दिन में पाकिस्तान की सरकार को देश के नेतृत्व ने झुका दिया था,यदि मजबूत नेतृत्व नही होता तो क्या अभिनंदन देश वापिस आ सकता था,लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने दुनियाभर के देशों से अपनी ताकत का इजहार दिखा कर पाक पर दबाव बनाया और बिना युद्ध के अभिनंदन को घर लेकर आए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जे पी दलाल,भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरुण श्योराण, महामंत्री विजय शेखावत,रविन्द्र बापोड़ा, चेयरमैन नंदलाल मतानी,उमेद मतानी,रामकिशन शर्मा कुड़ल,रामपाल सूरा,धर्मबीर पूनिया, उमेद सिंह लाखलान,राम अवतार, गजानंद सरपंच, रविंद्र मंढोली,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी,राजेश चहडीया,सुरेश बीडीसी,जय कुमार शर्मा और लौहारु हल्के के सभी पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.