सेक्टर 15 में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान चला -प्रताप चौधरी

जगदीप (हिंद जनपथ) पंचकूला। सेक्टर 15 में कांग्रेस पार्टी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगों के घरों में जाकर कांग्र्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा द्वारा पिछले 10 सालों में किये गये बड़े कार्यों का लेखा जोखा सौंपा गया है और आगामी नीतियों के बारे में जानकारी दी। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रताप चौधरी द्वारा पूरे पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाली गई है, जिसके तहत उन्होंने सेक्टर 15 में डोर टू डोर शुरु करवाया। उनके साथ पूर्व नगर परिषद प्रधान रविंद्र रावल, पूर्व पार्षद नरेश रावल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व जिला प्रधान मुकेश मल्हौत्रा, एसके नैय्यर, सुनील वशिष्ठ, पूर्व पार्षद पवन मित्तल, सेक्टर 15 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विजय शर्मा भी मौजूद थे। प्रताप चौधरी ने लोगों को बताया कि कुमारी सैलजा ने अपने 10 साल के कार्याकाल में पंचकूला के लिये विकास में करोड़ों रुपये का फंड शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिया। 

प्रताप चौधरी ने कहा कि  सत्ता में आने पर कांग्रेस देश के पांच करोड़ अति गरीब परिवारों को न्याय योजना का लाभ देगी। इन परिवारों के 25 करोड़ लोगों के खाते में सलाना 72 हजार रुपए जमा करवाए जाएंगे। ताकि ये लोग आर्थिक तौर पर संपन्न हो सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मैदान में डटने के आदेश दिए ताकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें। उन्होंने हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से डटने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.