विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग

ऋषिकेश । संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश रागंड ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को बुधवार को एक ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की। ज्ञापन में चंद्रभागा से संयुक्त रोटेशन तक जाने वाली सड़क मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किए जाने की मांग की गई है।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश रागंड ने कहा कि ऋषिकेश के बीच में बने आईएसबीटी से परिवहन की बसें सैकड़ों की संख्या में चंद्रभागा से होते हुए निकलती है। शहर के अंदर धर्मशाला होटल हेमकुंड गुरुद्वारा तथा गंगा जी जाने वाले यात्री भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं लेकिन चंद्रभागा पुल की दूरी जो कि बस स्टैंड से 500 मीटर की है। इसमें चंद्र भागा पुल से आईएसबीटी सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा चुका है। सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। जहां से वाहनों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे चंद्रभागा पुल पर जाम की स्थिति बनी है। इसे खुलवाने में पुलिस को भी काफी परेशानी से जूझना पड़ता है। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि इस मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटा कर सड़क को चौड़ा कर दिया जाएगा तो यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.