वोडाफोन-आइडिया ने एक हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा एजीआर बकाया चुकाया

नई दिल्‍ली । टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने दूर संचार विभाग को अपने सकल समायोजित राजस्‍व (एजीआर) बकाया का 1 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का भुगतान किया है। सूत्रों से गुरुवार को ये जानकारी मिली है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार और दूर संचार विभाग (डीओटी) के अल्‍टीमेटम के बाद वोडफोन-आइडिया ने पहले एजीआर मद में 2500 करोड़ रुपये  का भुगतान पहले किया था। वहीं, कंपनी पर सकल समायोजित राजस्‍व का करीब  53 हजार करोड़ रुपये का बकाया है। दूरसंचार विभाग के एक सूत्र ने बताया कि एक-दो दिन में पूर्ण बकाया राशि  की वसूली के लिए टाटा टेलीसर्विसेज को नोटिस भी भेजे जाएंगे। कंपनी ने सरकार को 2,197 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जबकि डीओट के अनुसार कुल बकाया 14,000 करोड़ रुपये से अधिक है। उल्‍लेखनीय है कि वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने एजीआर बकाया के भुगतान के भारी दबाव के बीच दो दिन पहले दूरसंचार सचिव से मुलाकात की थी। ये भी चर्चा है कि संविधिक बकाया राशि के भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में देरी पर डीओटी टेलीकॉम कंपनियों की बैंक गारंटी भुना सकती है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published.