शिमला सहित पांच जिलों का तापमान शून्य से नीचे

शिमला । हिमाचल प्रदेश में सर्दी के कड़े तेवर बरकरार हैं। पर्वतीय इलाकों में खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। शिमला सहित पांच जिलों का न्यूनतम तापमान माइनस में है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति व किन्नौर में पारे के शून्य से काफी नीचे पहुंच जाने से जनजीवन प्रभावित है।
मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति सबसे ठंडा जिला रहा। बुधवार रात लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलंग में तापमान -12.6, किन्नौर के कल्पा में तापमान -6.8, कुल्लू के विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में -3.4,  शिमला के कुफरी में न्यूनतम तापमान -1.2 और चंबा जिला के डल्हौजी में पारा -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सोलन, शिमला, पालमपुर, भुंतर और सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 0.6, 0.7, 1, 1.3 और 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 2.6, चंबा, जुब्बड़हट्टी में 3, कांगड़ा में 3.2, ऊना में 3.8, हमीरपुर में 4.7, बिलासपुर में 5, मंडी में 7.1, नाहन में 7.7 और पांवटा साहिब में 10 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में गुरुवा को धूप खिली हुई है।  लोगों को ठंड से आंशिक राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात और वर्षा होने की संभावना है। अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के 11 फरवरी को फिर सक्रिय होने का अनुमान है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.