श्रीराम काव्य पाठ युवा पीढ़ी में संस्कार संचार का उत्तम साधन : अमिताभ रूँगटा

पंचकूला । राष्ट्रीय कवि संगम चंडीगढ़ द्वारा श्रीराम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय  प्रभारी सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में हुआ।  कार्यक्रम में ट्राईसिटी के जानेमाने समाजसेवी एवं मेडिटच वैलनेस के एम.डी. श्री अमिताभ रूँगटा  मुख्य अतिथि रहे। संगम के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक बत्र की अध्यक्षता ने कार्यक्रम को ऊँचाइयाँ प्रदान की। राष्ट्रीय कवि संगम चंडीगढ़ के संरक्षक एवं ट्रस्टी कुलभुषण गोयल के सान्निध्य में हुए इस कार्यक्रम में चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के चयनित 5-5 प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियाँ दी। संस्था के पदाधिकारी रमेश मित्तल, सुरेंद्र सिंगला एवं डी.के. तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ मनोज भारत भिवानी से, सुश्री ऊषा मौर्य मुम्बई से, प्रो. अलका काँसरा एवं डॉ. सुनील बहल चंडीगढ़ से, सुदेश नूर पंचकूला से शामिल  रहे। इस प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अंजू शर्मा (मोहाली) ने 5100 रुपये की राशि के साथ प्रथम स्थान, मुदिता वशिष्ठ (पंचकूला) ने 3100 रुपये की राशि के साथ द्वितीय एवं विदुषी भारद्वाज (चंडीगढ़) ने 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त अविशी सैनी (मोहाली), तनिष्क कपूर  (पंचकूला) एवं तनु कुमारी (चंडीगढ़) सभी की उत्कृष्ट प्रस्तुति (प्रांतीय) रही। इनके अतिरिक्त शेष सभी 9 प्रतिभागियों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट प्रस्तुति के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दौर में श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर निर्णायक की भूमिका में सम्बल प्रदान करने वाले सभी साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। जिनमें उपरोक्त पाँच निर्णायकों के अलावा डॉ. अनीश गर्ग, नीरजा शर्मा, एम.एल अरोड़ा, एवं नेहा शर्मा शामिल रहे। इस तरह से पंचकूला स्थित एन. डायग्नोस्टिक के सौजन्य से डॉ. एस.एल गर्ग द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।चुने गए 6 प्रतिभागियों की अगली अखिल भारतीय स्तर की (प्रथम चरण) प्रतियोगिता के नवम्बर माह में आयोजित होगी जिससे प्रतियोगिता के अगले चरण में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का चयन होगा।इस कार्यक्रम में अध्यक्ष संतोष गर्ग ने सभी मेहमानों का स्वागत किया, संचालन अनिल शर्मा ‘चिंतित’ ने किया।  विशेष सहयोगी के तौर पर विजय गर्ग, रंजन मंगोत्रा, सविता गर्ग, दीपक, अंजू गुप्ता, रूँगटा, यश कंसल, डेज़ी बेदी जुनेजा एवं कबीरा पातुवासिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.