सरकार ने 6.5 लाख टन चीनी का निर्यात कोटा फिर से आवंटित किया

नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार ने अधिकतम स्‍वीकार्य निर्यात कोटा (एमएईक्‍य) योजना के तहत मौजूदा विपणन वर्ष (2019-20) के लिए 6.50 लाख टन चीनी कोटा का नए सिरे से आवंटन किया है। सरकार ने चालू विपणन वर्ष के कोटा के तहत 60 लाख टन चीनी निर्यात की मंजूरी दी थी लेकिन इस कोटे का इस्‍तेमाल नहीं हो पाया था। अधिशेष चीनी की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। खाद्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुबोध सिंह ने कहा कि कुछ चीनी मिलें इस साल अपने निर्यात कोटा को पूरा नहीं कर सकी है। कुछ चीनी मिलों ने 2.50 लाख टन के निर्यात कोटा को छोड़ दिया है। सिंह ने कहा कि हमने एक फॉर्मूले के आधार पर चीनी के समूचे कोटा को समायोजित किया है। इस तरह कुल 6.50 लाख टन के निर्यात कोटा का नए सिरे से आवंटन किया गया है। सिंह ने यहां एथेनॉल पर आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से इतर कहा कि ऊंची वैश्विक मांग की वजह से चालू विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान चीनी का कुल निर्यात 50 लाख टन तक पहुंच सकता है। वहीं, भारत ने 2018-19 के विपणन वर्ष में 50 लाख टन के अनिवार्य कोटा पर 38 लाख टन चीनी का निर्यात किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.