सर्व जातीय ब्रिगेड़ चलाऐगी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में जनसम्पर्क अभियान: सुरेंंद्र सिंह

भिवानी । सर्व जातीय ब्रिगेड द्वारा लोकसभा चुनाव में गुरूग्राम से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है।  यह निर्णय आज सर्व जातीय ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ टीटू क ी अध्यक्षता में समपन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक में ब्रिगेड के बुद्धिजीवी, खेल प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, छात्र संघ प्रकोष्ठ के सदस्यों ने हिस्सा लिया। 

 बैठक में बोलते हुए प्रधान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश का सुरक्षित हाथों में होना जरूरी है और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवाए कोई ओर ऐसा नेता नहीं है जो कि देश को मजबूती प्रदान कर सके। स्वयं नरेंद्र मोदी ने के ंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम जैसे महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में सभी की जिम्मेवारी बनती है कि राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों के अंतर से चुनाव में जीतवाया जाए।  उन्होंने कहा कि ब्रिगेड द्वारा गठित टीमें समुचे गुरूग्राम क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाऐंगी और 15 दिन वहीं रहकर यह कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि 21 सदस्यीय दल गुरूग्राम क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क अभियान भी चलाऐगा। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राज कु मार सांगवान, अधिवक्ता सुनील इंजीनियर, सत्यपाल, विजय पाल, मधुसुधन, औम नारायण शर्मा, धर्मेंद्र, लाला, रविंद्र ठेकेदार, विजेंद्र सिंह, रमेश सैनी, भरत शर्मा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.