29 अप्रैल सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो भिवानी में

भिवानी: स्थानीय बंसीलाल पार्क के सामने लोसुपा-बसपा के कार्यालय में एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक को बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज, बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती, लोसुपा व बसपा के भिवानी-महेन्द्रगढ़ के सांझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट ने सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में प्रदेेश प्रभारी डॉ. मेघराज ने बताया कि 29 अप्रैल सोमवार को प्रातः 10 बजे हु्ड्डा पार्क भिवानी के सामने विशाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा। इस जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा की सुप्रीमो कु. बहन मायावती तथा लोसुपा के संरक्षक सांसद राजकुमार सैनी सम्बोधित करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर जिम्मेदारी लगाई गई और एक बूथ पच्चीस यूथ के तहत रैली में पहुंचने के लिए आदेश दिए।

उन्होनें कहा कि आज भिवानी-महेन्द्रगढ क्षेत्र पानी के लिए तरस रहा है। बसपा प्रभारी प्रकाश भारती व लोसुपा-बसपा के सांझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट ने कहा कि प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार बनी हो इस क्षेत्र की हमेशा अनदेखी की जाती रही है। हमारी सरकार बनने पर टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल केवल फोटो खिंचवाने तक सीमित रहे। भाजपा सांसद 5 वर्ष तक लोगों से दूर रहे इस कारण उन्हें गांव में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अपनी छेप मिटाने के लिए नरेन्द्र मोदी राष्ट्रवाद की बात कहकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन देश की जनता उनके झूठे वायदों के झांसे में नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि हमें 36 बिरादरी के लोगों का सहयोग मिल रहा है। भाजपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की बी टीम है। क्योंकि दस साल तक लगातार कांग्रेस की सरकार रही है और अब भाजपा की सरकार है इस क्षेत्र की अनदेखी कर युवाओं को रोजगार न देकर पी.एच.डी. किये हुये युवाओ को ग्रुप डी की नौकरी करने पर मजबूर होना पड़ा है। दोनों पार्टियों ने जातिवाद का जहर घोल दिया है। भाजपा ने विकास के नाम पर केवल रोटियां सेकंने का काम किया है। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कहने वाली भाजपा ने दो करोड़ युवाओं के रोजगार को छीनन का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.