कृष्णपाल के बेटे देवेंद्र चौधरी ने मांगे पिता के लिए वोट

फरीदाबाद ।  जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे अब प्रत्याशियों के परिजन भी चुनावी समर में कूदने लगे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के बेटे एवं नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत अपने पिता के लिए वोट मांगे। देवेंद्र ने गांव तिलपत में वाल्मीकि बस्ती, हरिजन बस्ती, मुस्लिम बस्ती, सपेरा बस्ती का तूफानी दौरा कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ उमेश शर्मा सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित थे। चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र चौधरी ने कहा कि विकास का दूसरा नामक भाजपा है, पिछले पांच सालों में देश व प्रदेश में जो अभूतपूर्व विकास हुआ है, उसने पिछले 50 सालों के विकास को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नेक नीति और नीयत के तहत सर्व समाज को साथ लेकर विकास की जो नींव रखी है, वह एक संकेत है, खुशहाल भारत का, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा होगा। देवेंद्र चौधरी ने कहा कि उनके पिता ने पिछले पांच सालों के दौरान फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में समान नीति के तहत चहुंमुखी विकास करवाए है और इसी विकास को लेकर वह जनता के बीच वोट मांगने जा रहे रहै। उन्होंने विपक्षियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी इस चुनाव में जमानत भी बच जाए तो गनीमत होगी। उन्होंने कहा कि आज गांव, शहर, कालोनी व सेक्टरों में एक समान रूप से विकास हो रहे है और किसी तरह का भेदभाव नही है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जाता है। उन्होंने कहा कि गुर्जर ने फरीदाबाद को उसका खोया हुआ गौरव भी दिलवाया है जिसमें स्मार्ट सिटी का दर्जा भी उन्ही की देन है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम भ्रष्टाचारियों, झूठ के सौदागारों को एक बार फिर मजा चखाये और फरीदाबाद लोकसभा सीट से गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.