महिलाओं का आडियो सुनना और से वायरल करना एक संस्था को पड़ा महंगा

फरीदाबाद ।  ग्रीन फील्ड कालोनी की दर्जनों महिलाओं ने एनआईटी के डीसीपी विक्रम कपूर से मुलाकात कर उसने ग्रीन फील्ड कालोनी के उस संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जो पहले तो महिलाओं से फोन पर बातचीत करती हैं और जब महिला अपनी परेशानी बताती हैं, फिर उस महिला से हुई बातचीत का आडियो को वायरल कर लोगों सुनाया जाता है। शुक्रवार को इस मामले में एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर ने नूतन शर्मा के नेतृत्व में आई दर्जनों महिलाओं को भरोसा दिया की सुधार नामक संस्था के जो भी पदाधिकारी इस प्रकरण में शामिल हैं उनके खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी और इस संस्था पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की जाएगी। महिलाओं की माने तो समाज को ऐसी सामाजिक संस्थाओं की जरुरत नहीं हैं जो महिलाओं का सम्मान करने के बजाय उनका अपमान करे। समाजसेविका नूतन शर्मा का कहना हैं कि दो दिन पूर्व मीडिया में एक खबर छपी थी कि ग्रीन फील्ड कालोनी की एक सुधार नामक संस्था हैं जिसे ग्रीन फिल्ड कालोनी के एक कंपनी का संरक्षण प्राप्त हैं, ये संस्था को वैसे तो कोई काम धाम तो करती नहीं हैं, पर वहां की एक कंपनी से जुड़े होने के कारण ग्रीन फील्ड कालोनी के निवासी गण अपनी समस्या फोन पर उन्हें बताती हैं पर उस संस्था के लोग उन महिलाओं की बातचीत का आडियो वायरल कर देती हैं और मजे लेने के उद्देश्य से अपने -अपने मिलने वाले लोगों को सुनाते रहते हैं। उनका कहना हैं कि यह मामला पिछले रविवार को उस समय उजागर हुआ जब भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की ग्रीन फील्ड कालोनी में आयोजित जनसभा में, भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के जाने के बाद एक महिला ने सुधार नामक संस्था के एक महासचिव की लात और घूसों से जमकर धुनाई कर दी। उनका कहना हैं कि इस संस्था के करतूत की वजह से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचा हैं जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि संस्था का मतलब हैं समाज के जिम्मेदार नागरिक होना जब वहीं लोग इस तरह के हरकत करेंगें तो आम आदमी क्या करेंगी । इसी सोच के साथ उन्होनें एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर को एक ज्ञापन देकर सुधार नामक संस्था और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं। उनका कहना हैं कि एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर ने उन्हें और उनके साथ आई महिलाओं को पूरा कार्रवाई का भरोसा दिया हैं। उनका कहना हैं कि समाज में गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ स्वेता चौधरी, डाॅ. रीना , रमा अरोड़ा, रीना अग्रवाल, राधिका पांडेय, किरण पांडेय, कमलेश राणा ,पारुल राणा,पारुल बाबा के अलावा आदि कई महिलाएं शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.