सिंडीकेट बैंक का शुद्ध लाभ 980 करोड़

मुंबई । सिंडीकेट बैंक की ओर से वित्तीय वर्ष के तिमाही नतीजे घोषित किए गए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सिंडीकेट बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 980.46 करोड़ रुपये रह गया है।पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,285.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। पिछले साल की तुलना में इस तिमाही में बैंक ने अपने शुद्ध एनपीए को कम करने में सफलता पाई है। बैंक का नेट एनपीए इस तिमाही में जहां 5.06 फीसदी रह गया है तो वहीं ग्रॉस एनपीए भी 11.75 फीसदी पर है। बैंक के पास 12,08,579 लाख रुपये की नेट एनपीए संपत्ति पड़ी हुई है। सिंडीकेट बैंक ने 30 जून, 2019 को समाप्त पहली तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। इसके अनुसार इस तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ घटकर  980.46 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,285.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस तिमाही में बैंक की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय बढ़कर 6,080.69 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को इस मद में 5,637.51 करोड़ रुपये का राजस्व मिला  था। पिछले साल की समान अवधि में बैंक के राजस्व में 443.18 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि शु्द्ध लाभ में 305.31 करोड़़ की कमी आई है।
बैंक की ओर से तिमाही का समेकित वित्तीय परिणाम भी घोषित किया गया है। 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही के समेकित वित्तीय परिणाम के अनुसार इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध लाभ घटकर 957.37 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल बैंक को 1,238.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह, समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय भी बढ़कर 6,080.69 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में समूह को 5,637.51 करोड़ रुपये की आय अर्जित हुई थी। 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान बैंक को ब्याज के रूप में 554479 लाख रुपये का राजस्व मिला था, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को ब्याज आय के रूप में 525718 लाख रुपये मिले थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.