हरियाणा पुलिस के दो सस्पेंडिड एएसआई गिरफ्तार

पांच दिन के रिमांड पर लिए

चंडीगढ़ । उचाना थाना पुलिस ने लगभग 11 माह पहले चूरापोस्त तस्करों के साथ मिलीभगत के आरोपित सीआइए स्टाफ से निलंबित जांच अधिकारी रहे एएसआई तथा उसके सहयोगी दूसरे एएसआई को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों को पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। क्या था मामला नार्कोटिंग कंट्रोल ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि गत 18 दिसम्बर को उचाना थाना इलाके में सीआईए स्टाफ द्वारा 414 किलोग्राम डोडा पोस्त को टाटा एस गाड़ी से पकड़ा था। जो ट्रक में रतलाम मध्यप्रदेश से प्याज के ट्रक में तस्करी कर लाया गया था। हालांकि सीआईए स्टाफ ने टाटा एस चालक गांव पालवां निवासी जगरूप को काबू कर लिया था। बाद में प्याज से भरे ट्रक को काबू कर चालक नीलोखेड़ी निवासी राकेश को गिरफ्तार कर लिया था। हकीकत में ट्रक में आठ क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त तस्करी कर लाया गया था। लगभग चार क्विंटल डोडा पोस्त को ट्रक चालक के साथ सीआईए स्टाफ कर्मियों ने मिलीभगत कर खुर्द बुर्द करने की कोशिश की जा रही है। ट्रक को सीआईए स्टाफ ने कब्जे में ले उचाना थाना में खड़ा किया हुआ है। यहां तक की ट्रक मालिक नीलोखेड़ी निवासी अमनदीप ट्रक की सुपरदारी करवाने की फिराक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.