हरियाणा में सस्ती बिजली दर और जगमग योजना से बढ़े 15 लाख कनेक्शन

चंडीगढ़ । हरियाणा में सस्ती बिजली दर और जगमग योजना से लाइन लॉस में कमी आने के साथ कनेक्शनों में इजाफा भी हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना कारगर साबित हुई। करीब 5.81 लाख कनेक्शन जारी हुए हैं और 4101 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है।
प्रदेश के 22 जिलों में से आठ जिलों में 24 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है। करीब 13 प्रतिशत लाइन लॉस कम हुआ है। वर्ष 2015-16 में लाइन लॉस 30.03 प्रतिशत था। वह वर्ष 2018-19 में घटकर 17.32 प्रतिशत  हो गया है।  बिजली के नए कनेक्शन के लिए प्रावधान सरल बनाए गए। अब 2 किलोवाट का कनेक्शन मात्र 200 रुपये देकर लिया जा सकता है, बाकी अन्य पैसा 12 किस्तों में चुकता किया जा सकता है। यही कारण है कि बिलिंग एफिशिएंसी में भी बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2016-17 में यह 4.4 प्रतिशत थी। वर्ष 2017-18 में बढ़कर 5.49 प्रतिशत हो गई है।विद्युत निगम के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 15 अगस्त 2019 को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 4101 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। निगम लगातार जगमग योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने की दिशा में प्रयास कर रहा है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में लाइन लॉस घटा है।

 बिजली दरः 

प्रदेश में पहले बिजली दर काफी महंगी थी। 150 यूनिट पर 4.50 रुपये वसूले जाते थे। सरकार ने 200 यूनिट की खपत पर बिजली दर को आधा कर दिया है। अब केवल 2.50 रुपये के हिसाब से ही प्रति यूनिट चार्ज लिया जा रहा है। इस योजना से 16 प्रतिशत उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है।

 कनेक्शनों की स्थितिः 

प्रदेश में पहले बिजली कनेक्शनों की संख्या 52 लाख थी। अब वह बढ़कर 66 लाख 3 हजार 118 पहुंच गई है। यानी 14 लाख से ज्यादा नए कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। निगम ने लंबित  कनेक्शनों के लिए संबंधित अधिकारी पर जुर्माने का नियम बनाया है। यह छह हजार से एक लाख रुपये तक है। नए कनेक्शनों में 5 लाख 81 हजार 73 कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्रों में जारी किए गए। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत 90 हजार 57 कनेक्शन दिए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.