हरियाणा सरकार ने 131 कम्यूनिटी किचन खोलने का फैसला लिया

जरूरतमंद लोगों के लिए 50 स्थानों पर चल रही कम्यूनिटी किचन के निकले सकारात्मक परिणाम

चंडीगढ़। जरूरतमंद लोगों के लिए 50 स्थानों पर चलाई जा रही कम्यूनिटी किचन के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 131 और ऐसी किचन खोलने का फैसला लिया है। इन किचन के माध्यम से लोगों को किफायती दर पर भरपेट भोजन दिया जाएगा।इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने छह और जिलों के नागरिक अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारों को मुफ्त भोजन मुहैया कराएगा। 14 जिलों के नागरिक अस्पतालों में पहले से ही यह योजना चल रही है। यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवाक को यहां राज्य में चलाई जा रही कम्यूनिटी किचन के संबंध में हुई बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि श्रम विभाग वर्तमान में नौ स्थानों पर इस प्रकार की कैंटीन चला रहा है, जहां श्रमिकों को मात्र 10 रुपये में पौष्टिक भोजन मिल रहा है। अब विभाग ने 100 और स्थानों पर कैंटीन खोलने का निर्णय लिया है। आगामी तीन माह में लगभग 50 ऐसी कैंटीन की शुरुआत होने का अनुमान है। इसी प्रकार, किसानों व मजदूरों को किफायती भोजन उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 23 स्थानों पर अटल किसान-मजदूर कैंटीन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड चला रहा है। जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है। बोर्ड 25 और स्थानों पर इन कैंटीन का विस्तार करेगा। यह आगामी छह माह में शुरू हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.