हलके के विकास कार्यों में आएगी और गति–हलका के गांवों की सभी सड़कों पर होंगी लाईट की व्यवस्था : चेयरमैन रणधीर गोलन

चेयरमैन रणधीर गोलन ने जनसभा के दौरान गांव रसीना में एक करोड़ 82 लाख रुपये से बनने वाले कम्युनिटी सैंटर को किया मंजूर

कैथल। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन ने कहा कि हलके में विकास की कोई कमी नही रहेगी। हरियाणा सरकार द्वारा हलके की सभी मांगों को पूरा किया जा रहा है और करोड़ों रुपये के विकास कार्य मंजूर किए गए हैं, जिससे हलके में चल रहे विकास कार्यों में और तेजी आएगी। सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन गांव रसीना में एक जनसभा में 1 करोड़ 82 लाख रुपये से बनने वाली कम्युनिटी सैंटर को मंजूर करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हलके के सभी गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी मुख्य सड़कों पर लाईट लगवाई जाएंगी। गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार करके तालाबों का गंदा पानी निकाला जाएगा। गांव के गंदे पानी की निकासी का प्रबंध भी किया जाएगा। खेतों में जाने वाले कच्चे मार्गों को भी पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से थोड़े से समय में करोड़ों रुपये की राशि से क्षेत्र की योजनाओं व परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। गांवों में सीवरेज की लाईनें बिछाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नही हो। आने वाले समय में हलके की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। इस मौके पर सतपाल, जिले सिंह, नवीन, सरजीत व नीजी सचिव संजीव गामड़ी सहित गांव के गणमान्य व्यञ्चित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.