हुक्का बार बन्द कराने के लिए हरियाणा सरकार को नोटिस

पंचकूला । जिला पंचकूला में हुक्का बार को बंद करवाने के लिए शिवालिक विकास मंच के उपाध्यक्ष दीपांशु बंसल ने कानूनी रास्ता अख्तियार किया है। उन्होंने हरियाणा सरकार को अधिवक्ता अमरबीर सलार के जरिए लीगल नोटिस भेजकर एक माह के भीतर जिला पंचकूला में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार को बंद करवाने की मांग की है।

हाई कोर्ट के वकील अमरबीर सलार ने बताया कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीसी पंचकूला, आयुक्त फूड व ड्रग, एस्टेट अफसर एचएसवीपी को कानूनी नोटिस भेजकर जिले में अवैध रूप से चल रहे प्रमुख हुक्का बार के नाम भी बताए हैं और इन्हें बन्द करने के लिए कहा है।

बंसल के वकील का मानना है कि उनके क्लाइंट को 7 माह बीत जाने के बाद भी आरटीआई में जवाब न देने से और बार-बार इन हुक्का बार को बंद करने की मांग पर कोई कार्यवाही न होने से यह तो स्पष्ट हो चुका है कि इसमें प्रशासनिक और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत है। साथ ही कानून के तहत भी निकोटिन बैन है जिसे एंटी पर्यावरण एलिमेंट व इंसेक्ट माना गया है।पुलिस भी हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद टास्क फोर्स बनाकर इनको मॉनिटर करने में नाकाम साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.