15 दिनों के अंदर वार्ड नं14 सेक्टर 20 की टूटी सड़के हो जाएगी चकाचक :सुशील गर्ग

पंचकूला। नगर निगम पंचकूला के वार्ड नं 14 के पार्षद सुशील गर्ग व जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने आज सेक्टर 12 कार्यलय में बताया कि सेक्टर 20 में जिन सोसाइटियों के सामने सड़के खराब हालत में वो अगले 15 दिन में नगर निगम द्वारा ठीक करवा दी जायेगी उन्होंने बताया कि पार्किग में रीक़ारपेन्टिंग का कार्य चल रहा ।सुशील गर्ग जो जजपा से पार्षद हैं ,उन्होंने कहा कि दिनाँक 12 नवम्बर 2021 को नगर निगम के हाउस की मीटिंग में सेक्टर 20 की जिन सड़को की हालत ठीक नही थी उनको दोबारा से रिकारपेटिंग करने बारे उनके अनुरोध पर इन सड़कों को ठीक करने बारे प्रस्ताव पास किया था।उसके बाद अभियंता शाखा द्वारा एक करोड़ 25 लाख का टेंडर एक अप्रैल 2022 को लगाया गया तथा कुछ दिनों पहले यह टेंडर ठेकेदार को अलॉट हो गया है।
गर्ग ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह कार्य अगले 15 दिनों में पूरा हो जायेगा। गर्ग ने कहा कि अगले कुछ महीनों में सेक्टर 20 के पार्को व अन्य विकास कार्यो में लोग बहुत बड़ा बदलाव देखेंगे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले जजपा जिलाप्रधान ओपी सिहाग ने दोनों पार्षदों के साथ उनके वार्डो में विकास कार्यो बारे बैठक की थी तथा उसके बाद उन्होंने मेयर नगरनिगम तथा आयुक्त नगर निगम से बात की तथा आज दिनाँक 26 मई को दोनो वार्डो के विकास बारे नगर निगम कार्यलय में आयुक्त धर्मबीर सिंह से मुलाकात की भी। आयुक्त नगर निगम से इन दोनों वार्डो में विकास कार्यो में तेजी लाने बारे अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 9 के पार्षद राजेश निषाद ने अभेयपुर में हाल ही में कब्जा हटाकर खाली कराई गई 3 . 4 कनाल जगह पर कम्युनिटी सेंटर बनाने बारे आयुक्त से अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.