गृहमंत्री ने अपनी लेन में न चलने वाले वाहनों के कटवाये चालान

चंडीगढ़| हरियाणा में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले ओवरलोड ट्रकों और भारी वाहनों के चालान सही से कट रहे या नहीं, यह देखने के लिए गृहमंत्री अनिल विज सीधे पुलिस नाके पर ही पहुंच गए | मजे की बात यह रही कि गृहमंत्री अनिल विज ने ओवरलोड ट्रकों और भारी वाहनों को हाथ देकर रोका और उनका चालान कटवाया | दरअसल, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज गुरुवार (26 मई) को पुलिस अधिकारियों संग एक पुलिस नाके पर चालान प्रणाली की समीक्षा करने पहुंचे थे | अनिल विज राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के अंबाला छावनी क्षेत्र के मोहरा गांव के पास पुलिस नाके पर चालान गतिविधि का निरीक्षण करने पहुंचे | उन्होंने लेन नियमों की अनदेखी करने वाले भारी वाहनों का चालान काट रहे पुलिस अधिकारियों के दल का नेतृत्व किया. इस दौरान पुलिस कार्रवाई देखने लायक थी | जैसे ही गृहमंत्री विज अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अपने सरकारी वाहन से बाहर निकले, उन्होंने भारी वाहनों को रुकने का इशारा किया | उन्होंने पुलिस अधिकारियों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों का तुरंत चालान करने को कहा | गृहमंत्री ने उन भारी वाहनों को दंडित करने के लिए विशेष निर्देश दिए जो उनके लिए बनाई गई लेन पर नहीं चल रहे हैं | गृहमंत्री विज ने मीडिया से कहा, ”राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर अंबाला से सोनपत तक कम से कम 20 स्पीड डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं जो जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे | अनिल विज ने मीडिया से कहा कि सरकारी सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि राज्य में ज्यादातर सड़क हादसों के लिए वे भारी वाहन जिम्मेदार है |जो उनके लिए बनाई गई लेन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं |
विज ने कहा, ”हरियाणा में सालाना लगभग 10 हजार सड़क हादसे होते हैं |लगभग 5,000 लोग सड़क हादसों में जान गंवा देते हैं और तकरीबन 9,000 लोग घायल होते हैं | ये हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं |हम कड़ाई नहीं करना चाहते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें |हम हरियाणा के सभी राजमार्गों में स्पीड मॉनिटर करने वाले स्वाचालित कैमरे लगा रहे हैं | अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 कैमरे पहले ही लगा दिए गए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.