20 फीट नीचे गिरी मतदान कर्मियों की बस, हादसे में 12 घायल

रायपुर । छत्तीसगढ़  के जांजगीर-चांपा जिले में तीसरे चरण का मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान कर्मियों से भरी बस सोमवार की देर रात सुवाडेरा के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। हादसे में 12 से अध‍िक कर्मचारी घायल हुए हैं। घटना की सूचना के पुलि‍स तत्काल मौके पर पहुंचे, इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबि‍क जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सुवाडेरा में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सक्ति विकासखंड से तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराकर वापस लौट रही मतदान कर्मियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। बस में सक्ति विकासखंड के ग्राम सरवानी, ग्राम लहंगा सहित अलग-अलग 6 मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी, मतदान सामग्री लेकर वापस सक्ति लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बस में कुल 30 लोग सवार थे। हादसे में 12 लोगों को को चोट आई है, वहीं 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112 और पुलिस को दी थी। ज‍िसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों में कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है,  घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर जनक पाठक और पुलिस अधिक्षक पारुल माथुर घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फ‍िलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.