रणजीत बच्चन हत्याकांड से भयभीत हिंदू नेताओं ने मांगी सुरक्षा

लखनऊ। लखनऊ में हिंदू नेता रणजीत बच्चन की हत्या से कुछ नेताओं में भय का माहौल है। धर्म के आधार पर संगठन चलाने वाले नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की मांग की है। भयभीत नेताओं ने खुद की जान का खतरा बताया है और सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की 02 फरवरी को गोली मारकर हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इससे पहले बीते वर्ष 18 अक्टूबर को दूसरे हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की सनसनीखेज तरीके से उनके कार्यालय में हत्या कर दी गयी थी। पहली हत्या के तार आतंकियों से जुड़े थे, जबकि दूसरी हत्या की घटना में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश में धर्म और धार्मिक विषयों पर अपने मुद्दे उठाने वाले संगठनों के पदाधिकारी अब भयभीत है। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय से हिन्दू आर्मी के चीफ मनीष यादव ने सुरक्षा मांगी हैं। उनका कहना है कि वे विभिन्न आयोजनों में जाते हैं और कहीं भी कोई घटना हो सकती है। 

इसके साथ ही मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष कुंवर आजम ने भी पुलिस कमिश्नर से खुद को मिली सुरक्षा को बढ़ाने और परिवार को भी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। कुंवर आजम को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। पिछले दिनों उनकी पत्नी को अज्ञात व्यक्ति ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। इसे भी आजम उन्हें भयभीत करने का प्रयास बता रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.