200 रुपये का नकली नोट चलाने वाला युवक गिरफ्तार

फरीदाबाद। एन.एच.-3 में 200 के नकली नोट चलाते हुए एक युवक को लोगों ने पकड़ कर एनएच -3 पुलिस चौकी की पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया हैं कि पकड़ा गया युवक बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण नशे में था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों की मानें तो एनआईटी के एनएच -3 के मार्किट में रविवार देर रात एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए । इनमें से एक युवक बाइक पर से उतर कर मार्किट में पहुंच गया और वह  युवक अपने हाथ में 200 -200 के नकली नोट लेकर सामानों की खरीदारी करने लगा। युवक दुकानों पर सामानों की खरीदारी करने के बाद सभी दुकानदारों को 200 -200 के नोट धड़ल्ले से दिए जा रहा था। एक दुकानदार को दिए गए 200 के नोट पर शक हुआ और उसने बारीकी से देखा तो वह नोट नकली था, जिस पर दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और इसके बाद बाकी के दुकानदार भी वहां एकत्रित हो गए। इसमें ऐसे भी दुकानदार थे जिसको इस शख्स ने 200 -200 के नोट देकर सामानों की खरीदारी की थी, इस तरह से पुलिस ने उसके पास से 200 -200 रुपये के सात नकली नोट बरामद किए हैं। लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.