550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का हुआ भव्य स्वागत

जींद । गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के शुक्रवार देर रात्रि जींद पहुंचने पर रोहतक रोड बाईपास पर जिले के आसपास के ग्रामीण श्रद्धालुओं सहित शहर की संगतों द्वारा आतिश बाजी चलाकर एवं फूलों की वर्षा द्वारा नगरकीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन की अगुवाई मिल्ट्री बैंड ने की। दो सेवादार नगाड़ा बजाते हुए नगर कीर्तन के आगे चल रहे थे। नगर कीर्तन में संगत ने गुरु नानक देव जी की खड़ाऊ, गुरु हरगोबिंद साहिब जी के शस्त्र, गुरु गोबिंद सिंह के शस्त्रों के दर्शन भी किए। गुरु घर के प्रवक्ता बलविंदर सिंह के अनुसार नगरकीर्तन रोहतक, लाखनमाजरा, जुलाना होते हुए रोहतक बाईपास से रोहतक रोड, ताऊ देवी लाल चौक व सिटी स्टेशन होते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में पहुंचा। जहां रात्रि विश्राम करने के पश्चात शनिवार सुबह नौ बजे गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब से पुन: प्रारंभ होकर नगरकीर्तन रानी तालाब, गोहाना रोड़, एस पी निवास से गुजरते हुए सफीदों-पानीपत की तरफ रवाना हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.