अनंतनाग मुठभेड़ में स्थानीय लश्कर कमांडर फुरकान सहित 2 आतंकी ढेर

अनंतनाग । जिले में बिजबिहाड़ा अंतर्गत संगम इलाके में शनिवार की तड़के हुई एक मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। मारे गए दोनों आतंकियों में से एक लश्कर का स्थानीय कमांडर नवीद भट उर्फ फुरकान था। वह आतंकी वारदात को अंजाम देने और युवाओं को आतंक की राह दिखाने का काम करता था। जबकि दूसरे आतंकी की पहचान आकिब यासीन भट के रूप में हुई है। इन दोनों ने वर्ष 2018 में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का दामन थामा था। उल्लेखनीय है कि शनिवार तड़के जिले के बिजबिहाडा के संगम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तुरंत पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर की मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक स्थानीय कमांडर सहित दोनों आतंकियों को मार गिराया। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की संभावना के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.