अब पारले-जी तक पहुंची मंदी की मार, 10 हजार लोगों की नौकरी पर संकट !

नई दिल्ली । अर्थव्यवस्था में मंदी और घटते मांग का असर देश के लोकप्रिय बिस्कुट पारले-जी बनाने वाली कंपनी के दवराजे तक आ पहुंची है। नतीजा यह है कि पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड करीब 10 हजार लोगों को नौकरी से निकाल सकती है। कंपनी के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने बुधवार को यह बात कही।

पारले-जी कंपनी की शुरुआत 1929 में हुई थी, जिसमें डायरेक्ट और कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिला है। ये लोग कंपनी के 10 संयंत्र और 125 कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरंग प्लांट में काम कर रहे हैं। वहीं, पारले-जी की सालाना बिक्री करीब 10 हजार करोड़ रुपये है।

पारले-जी बिस्किट के कैटेगरी हेड ने बताया कि पारले बिस्किट की सेल्स में तेज गिरावट आई है। इसका साफ मतलब ये है कि कंपनी को उत्पादन घटाना पड़ सकता है, जिसकी वजह से करीब 8-10 हजार लोगों की छंटनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अगर सरकार राहत नहीं देती है तो हमारे पास लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकालने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। दरअसल घटती बिक्री का हम पर बुरा असर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.