अमरावती एनक्लेव में कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम के भजनों पर लोगों को खूब नचाया

-विधानसभा अध्यक्ष सहित हजारों लोगों ने मां के चरणों में नवाया शीश
-कुलभूषण गोयल ने आए गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किए
पंचकूला।अमरावती एनक्लेव में महापौर कुलभषण गोयल परिवार की ओर से विशाल माता के जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में लगभग 15 हजार से अधिक लोग शीश नवाने पहुंचे। आए हुए श्रद्धालुओं का कुलभूषण गोयल, जीवन अग्रवाल और हरगोबिंद गोयल ने स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ महापौर कुलभूषण गोयल के परिवार ने ज्योति प्रचंड की। ज्योति प्रचंड के बाद पूजन के बाद जागरण का शुभारंभ किया। भजन गायक रमन ने जागरण में मां की भेंटें सुनाई। उसके बाद प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने समां बांध दिया। कन्हैया मित्तल ने खाटू जाने के लिए तैयार रहता है, दिन में सौ-सौ बार जय श्री श्याम कहता शुरु किया, तो पूरे पंडाल में लोग झूमने लगे। इसके बाद उन्होंने खाटू के श्याम आ-जा, छम-छम नाचे देखो वीर हनुमानां, शेरां वालिए-ज्योतां वालिए, कीर्तन करवाउं ऐसा इतिहास बनवा दूंगा जैसे भजन सुनाकर लोगों को जमकर नचाया। उन्होंने अपने भजनों के दौरान पंचकूला में सफाई रखने का संदेश भी दिया और पंचकूला में पिछले डेढ़ साल में नगर निगम द्वारा शहर में करवाए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। आए हुए श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर साध्वी डा. अमृता दीदी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी विमला, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, कालका नगर परिषद के नवनिर्वाचित प्रधान कृष्ण लांबा, पार्षद सुरेश वर्मा, ओमवती पुनिया, जय कौशिक, रितू गोयल, गौतम प्रसाद, राजेश कुमार, सुनीत सिंगला, सोनू बिडला, सीबी गोयल, कुसुम गुप्ता, एसपी सिंगला, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीत मेहता, विशाल सेठ, संजय आहूजा, शमशेर शर्मा, मोती लाल जिंदल, संतराम शर्मा, एसपी गोयल, कालका नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद सहित 15 हजार से अधिक लोग पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.