अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ, निकला टेंडर

अयोध्या । राम नगरी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पत्रकारिता दिवस के एक दिन बाद कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए निविदा जारी कर दी है।
रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन गर्म होने के बाद से ही राम नगरी अयोध्या विश्व की नजरों में है। समय-समय पर विश्व हिंदू परिषद ही नहीं बल्कि अनेक हिंदूवादी संगठनों की ओर से राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर आंदोलन चलाया जाता रहा है। लोकसभा चुनाव के पूर्व शिवसेना ने राम की नगरी अयोध्या में बड़ा सम्मेलन कर ‘पहले मंदिर फिर सरकार’ का नारा दिया था। राम मंदिर आंदोलन को लेकर चर्चित इस राम नगरी में देश विदेश के मीडिया कर्मियों का आना जाना लगा रहता है और बड़े कार्यक्रमों में जमावड़ा होता है। इधर, काफी दिनों से अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मीडिया सेंटर के निर्माण की मांग होती रही है। प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लोकसभा चुनाव के पूर्व सरकार में आने के बाद अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी। बहु प्रतीक्षित मीडिया सेंटर ( प्रेस क्लब) निर्माण कार्य के लिए कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव कुमार ने शुक्रवार को टेंडर विज्ञापन जारी किया।जारी निविदा में कहा गया है कि ऑनलाइन निविदा 10 जून से 15 जून तक अपलोड की जा सकेगी। निविदा अपलोड करने के अंतिम दिन 15 जून को 12.30 बजे ऑनलाइन निविदा खोली जाएगी। पत्रकारिता दिवस पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व उप सूचना निदेशक अतुल मिश्र ने मीडिया सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर देने की जानकारी दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.