आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने किया आपराधिक मानहानि का केस

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आपराधिक मानहानि का केस दायर किया गया है। भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के लीगल सेल के संयोजक ुमार ने केजरीवाल के कथित आपत्तिजनक ट्वीट के खिलाफ याचिका दायर की है। कोर्ट इस याचिका पर 16 मई को सुनवाई करेगा।
याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल ने 30 सितंबर, 2018 को ट्वीट कर भाजपा नेताओं को रेपिस्ट बताया था। इसकी शिकायत याचिककर्ता पहले ही करना चाहता था लेकिन पिछले अप्रैल महीने में हनुमान जयंती के एक कार्यक्रम के दौरान जब एक महिला ने ये जानना कि वो भाजपा नेता है, तो उसने केजरीवाल के ट्वीट का उल्लेख करते हुए हमारे ऊपर फब्तियां कसीं।
याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल के उस ट्वीट की वजह से हमें और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कई बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। इस अपमानजनक ट्वीट से देश भर के करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.