ओवर लोड वाहनों पर कसा शिकंजा

नारनौल । जिले में ओवर लोड वाहनों को किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा। इसके लिए जिला में बनाई गई टास्क फोर्स लगातार 24 घंटे तैनात रहनी चाहिए। अगर कोई अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये निर्देश एडीसी डॉ. मुनीश नागपाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पुलिस व खनन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए।
एडीसी ने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी क्रेशर मालिकों को सख्त हिदायत दें कि वे अपने यहां से किसी भी वाहन में तय सीमा से अधिक वजन नहीं डालेंगे। साथ ही हर क्रेशर से ई-रवाना के माध्यम से पर्ची में रवानगी होनी चाहिए। अब ऑफ लाइन पर्ची पर पूरी तरह से बैन है।
उन्होंने कहा कि हम सबका यह सामूहिक दायित्व बनता है कि जिले में ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के बारे में भी टीम सख्ती से कार्रवाई करेगी। इस बैठक में जिला खनन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद व आरटीए तथा पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.