कच्चे कर्मचारियों को अनुभव आधार पर वेतन की मांग, डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल

फतेहाबाद । ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ यूनिट फतेहाबाद का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को यूनिट प्रधान प्रदीप यादव की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त से मिला और बिजली विभाग में कार्यरत एसए, एएलएम आदि के पदों पर अनुबंध आधार पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का डीसी रेट बढ़ाने व अनुभव आधार पर स्लैब प्रणाली बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष अजय वशिष्ठ, यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा, यूनिट उपप्रधान जयबीर सिंह, हनुमान सिंह, बेगराज आदि ने फतेहाबाद सर्कल के अधीन बिजली के कच्चे कर्मचारियों का वेतन भी स्लैब प्रणाली बनाकर देने व डीसी रेट हरियाणा के दूसरे जिलों जहां ज्यादा मिलता है, उनके बराबर दिए जाने को लेकर उपायुक्त फतेहाबाद को अवगत करवाया गया। उपायुक्त ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बारे बैठक कर यूनियन की मांगों पर ठोस विचार किया जाएगा व जल्द ही फतेहाबाद जिले के डीसी रेट भी बढ़ाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.