रोडवेज बस व डीसीएम की टक्कर में परिचालक की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल

मैनपुरी। रोडवेज बस और डीसीएम टैंकर की भीषण टक्कर में सोमवार भोर में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि परिचालक की मौत हो गयी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को डाक्टरों ने सैफई के पीजीआई में रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा के समय बस चालक नींद में था।

खुर्जा डिपो की बस दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच एनएच 91 पर बिछवां क्षेत्र में सामने से आ रही डीसीएम टैंकर से टक्कर हो गयी। हादसा सुल्तानगंज के निकट हुआ है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना सोमवार अल सुबह चार बजे की बतायी जा रही है। खुर्जा डिपो की बस दिल्ली से कानपुर जा रही सुल्तानगंंज के पास रोडवेज के चालक को नींद आ जाने के कारण रोडवेज बस पूरी रोड पर लहराते हुए आ रही थी। भोगांव की तरफ से आ रही डीसीएम टैंकर के चालक ने रोडवेज चालक को लाइट भी दिखाई। तब भी रोडवेज चालक ने रॉन्ग साइड में लाकर टैंकर में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे रोडवेज और डीसीएम टैंकर के परखच्चे उड़ गए।  डीसीएम टैंकर को चला रहे चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। वहीं बस में सवार 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप सेेे घायल हो गये। रोडवेज परिचालक जयवीर सिंह, निवासी नगला गाड़ी, थाना बेवर जनपद मैनपुरी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलोंं को जिला चिकित्सालय उपचार केेे लिए भेजा। मृत परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल यात्रियोंं को उपचार के लिए डाक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.