कांग्रेस के सत्ता में आने पर बंद होगा इन्सपेक्टर राज: किरण

भिवानी । प्रदेश कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर व्यापारियों का उत्पीडऩ पूरी तरह से रोका जाएगा और कोई भी इन्सपेक्टर दुकानों पर चढऩे की हिम्मत नहीं करेगा। वे आज जवाहर चौक, हालु बाजार, बिचला बाजार , चारामण्डी  व हनुमान ढाणी में कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी के समर्थन में सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। 

चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का जमकर शोषण किया है। समुचे प्रदेश में इन्पेक्टरराज कायम है। व्यापारी व छोटे दुकानदार सरकार की गलत नीतियों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर न केवल जीएसटी का सरलीकरण करेगी बल्कि व्यापारियों को परेशान करने वालों का भी ईलाज करेगी।  उन्होंने कहा कि गेहंू व सरसों खरीद के मामले में न केवल किसानों को परेशान किया जा रहा है बल्कि व्यापारी भी अत्यधिक परेशान हैं। डिजीटलाईजेशन के नाम पर आए दिन नए-नए नियम लागू किये जा रहे हैं जिस कारण न तो किसान अपनी फसल बेच पा रहे हैं और न ही व्यापारी उसे खरीद पा रहे हैं। दोनों की दुदर्शा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है। समूचे क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत है। कांगे्रस के शासनकाल में गांवों में बनाए गए टैंक व पेयजल के ट्यूबवैल सूख चुके हैं। लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, लेकिन सरकार झूठे राष्ट्रवाद के सहारे उन्हें बरगला रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.