किन्नौर बीती रात हुई बर्फ़बारी से सेब की फसल को करोड़ो का नुकसान

रिकांगपिओ। जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार शाम से हो रही बारिश ने देर रात को सेब के बगीचों पर कहर भरपाया है। जिला के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात एक इंच के करीब बर्फ़बारी हुई है जिससे सेब की फसल को नुकसान हुआ है। जिला के जंगी,कल्पा,रकच्छम,साँगला, भावावेळी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में,रोपा वैली,ठँगी,कुंनो चारनग,छितकुल,रोघी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सेब के बगीचे है, वहाँ सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुँचा है।  वही जिला के निचले क्षेत्रो में अभी भी बारिश जारी है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बर्फ़ के फाहे मिलकर आ रहे है। यदि यह बारिश लगातार रही तो बर्फ़ निचले क्षेत्रो में उतरने का खतरा भी बन सकता है।
ऐसे में जिला के बागवानों को इस बात की चिंता है कि यदि मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो इस बार सेब की फसल को बहुत बड़ा दक्का लग सकता है।  बता दे कि इसी तरह 2013 के जून जुलाई को भी भारी बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी से सेब की फसल को करोड़ो का नुकसान हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.