पिछड़े वर्ग से प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं: जयराम ठाकुर

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति का सवाल उठाकर देश के करोड़ों पिछड़ों, दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों का अपमान कर रही है। उसे एक गरीब एवं पिछड़े वर्ग के नेता का प्रधानमंत्री बनना रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस खानदानी सामंतवाद की पार्टी है जिसमें दलितों और पिछड़े वर्गों को नेतृत्व सौंपने की परम्परा ही नहीं है। 
जयराम ठाकुर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनावों में हार सामने देखकर कांग्रेस के नेता हताशा में जातिवाद का जहर उड़ेल रही है ताकि समाज में टकराव पैदा हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दृढ़ विश्वास है कि एक ही खानदान का व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है। नकली गांधी परिवार न तो पार्टी के भीतर लोकतंत्र को मानता है और न ही संवैधानिक पदों पर। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.