किन्नौर में चट्टान गिरने से एनएच-5 अवरूद्ध

रिकांगपिओ। जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत पुरबनी झूला के समीप पहाड़ी से चट्टान टूटकर एनएच पांच पर गिरा है जिस कारण एनएच पांच अवरूद्ध हुआ है। जिसके चलते काज़ा की ओर जाने वाले वाहन फसे हुए है। 
बता दे कि इन दिनों जिला के अप्पर किन्नौर की तरफ नेशनल हाइवे के वाइंडिंग का काम भी चला है। जिसके चलते चट्टान काटने के लिए हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है। जिसकारण चट्टान कमज़ोर हो चुके है और हल्की बारिश के कारण भी चट्टान टूटकर एनएच पर गिर रहे है। पुरबनी झूला के समीप करीब 9 बजे के आसपास यह चट्टान गीरा है। आसपास काम करने वाले मजदूरों की जान बाल बाल बची है। वही बीआरओ की तरफ से एनएच बहाली के लिए मशीन लगी है। बीआरओ का कहना है कि जल्द ही मार्ग बहाल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.