किसानों के हित के लिए काम कर रही भाजपा सरकार-रंजीता मेहता

पंचकूला। हरियाणा भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापिस लेने पर कहा है कि किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कानून वापिस लिए गए हैं। सरकार ने किसानों के लिए हितों के लिए यह कानून लागू किए थे, लेकिन यदि किसान इसे नहीं समझ पाए, तो यह कानून वापिस लिए गऐ हैं। रंजीता मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार  तीन कृषि कानूनों से असहमत किसानों की बात मानते हुए संसद में इन कृषि कानूनों को वैधानिक रूप से वापस ले लेगी तथा भविष्य में सभी की सहमति से किसान हित में सुधारवादी नीति को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाएगी।

इसलिए अब किसानों को रास्तों को खाली करके अपने घरों को लौट जाना चाहिए। रंजीता मेहता ने कहा कि खेती किसानी को बाजार के साथ जोड़़ो, राजनीति से नहीं। ताकि घटती जोत के बावजूद हमारी आगामी पीढ़ी खुशहाल जीवन यापन कर सके। रंजीता मेहता ने कहा कि आज गुरुपर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ी घोषणा की है। रंजीता मेहता ने कहा कि कृषि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी कदम उठाए हैं, वह सराहनीय है। किसानों के अकाउंट में सीधा सरकार की ओर से पैसा जाता है। किसान के हितों के लिए प्रधानमंत्री बहुत काम कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.