कूड़ादानों से रोजाना कूड़ा उठवाया जाए-कुलभूषण गोयल

पंचकूला । मेयर कुलभूषण गोयल ने सफाई विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के मुख्य मार्गों सहित अंदरुनी सड़कों पर नियमित सफाई की जाए। कहीं पर भी कूड़े के ढेर नहीं लगे होने चाहिए और कूड़ादानों से कूड़ा रोजाना उठवाया जाए। मेयर ने कहा कि जिस भी वार्ड में सफाई व्यवस्था की हालत खस्ता मिली, वहां से सुपरीवाइजर सहित एएसआई पर कार्रवाई होगी। यह निर्देश वीरवार को नगर निगम पंचकूला सेनिटेशन कमेटी की बैठक में मेयर कुलभूषण गोयल ने दिए।सीएसआई अविनाश सिंगला ने बताया कि शहर में 140 कूड़ादानों के लिए 67 लाख रुपये का टेंडर जल्द खोल दिया जाएगा। मेयर ने कहा कि यह काम तुरंत अलॉट किया जाए। मेयर ने डोर टू डोर कलेक्शन के लिए खुले टेंडर की टैक्नीकल चैक करने के बाद उसकी फाइनेंशियल खोली जाए। कुलभूषण गोयल ने कहा कि माली एवं ट्रैक्टर ट्राली के कर्मचारियों की अटेंडेंस घड़ी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मेयर ने ट्रैक्टर ट्रालियों के कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के निर्देश दिए। मेयर ने 2 करोड़ 15 लाख रुपये के इक्यूपमेंट तीन डंपर प्लेसर, दो कैटल कैचर, पांच पिकअप वैन, एक जेसीबी जल्द मंगवाने के निर्देश दिए। बैठक में पार्षद राकेश वालिमकी, उषा रानी, परमजीत कौर, डीएमसी दीपक सूरा, सीएसआई अविनाश सिंगला, एसपीओ सचिन धीमान भी उपस्थित थे।

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published.