केंद्र सरकार की हर योजना का विरोध करना कांग्रेस की फितरत बन चुकी है-नायब सैनी

कैथल। सांसद नायब सैनी ने कहा है कि अग्निवीर योजना समय की तो मांग है ही साथ ही देश के युवाओं के लाभकारी योजना है। इस योजना देश के ज्यादा युवाओं को सेना में जाने का अवसर मिलेगा और वहां से अनुशासन और देश सेवा की ट्रेनिंग लेकर वे युवा समाज और देश को आगे ले जाने का काम करेेंगे। वे आज प्रभात गोयल के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे बात फसल बीमा योजना की हो या जनधन खाते खोलने की हो या आयुष्मान कार्ड लाने की हो कांग्रेस ने केंद्र की हर योजना का विरोध किया है। मोदी सरकार में देश न केवल विकास की ओर आगे बढ़ रहा है, बल्कि कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने का कार्य भी मोदी सरकार ने किया है। देश के इतिहास में पहली बार दो-दो भारत निर्मित वैक्सीन बनी है, लेकिन कांग्रेस ने इसका भी पुरजोर विरोध किया। सांसद ने कहा कि विरोध करना अब कांग्रेस की फितरत बन चुकी है और इसी का परिणाम है कि पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो रहा है। स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा को मिले भारी बहुमत से स्पष्ट है कि देश के लोग भाजपा की नीतियों से खुश है और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के हित और आने वाली नस्लों की सुरक्षा के लिए लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने अपील की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, प्रभात गोयल, विनोद बंसल, हर्ष सेठी, श्रवण सिंगला, प्रवीण मितल, मनीष गर्ग, अशोक अग्रवाल समेत कई शहरवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.